Bihar

प्राथमिकता सूची के कार्यों के निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

बैठक करते जिलाधिकारी

भागलपुर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीयों की प्राथमिकता सूची वाले लंबित कार्यों के निष्पादन की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।

बैठक में सामान्य प्रशाखा, राजस्व शाखा, ग्रामीण विकास, विधि प्रशाखा, आपूर्ति प्रशाखा, सामाजिक सुरक्षा, निर्वाचन बाल विकास परियोजना, समाज कल्याण, भू अर्जन, परिवहन, योजना, अल्पसंख्यक कल्याण, जिला नजारत, उद्योग, आपदा प्रबंधन से संबंधित प्राथमिकता सूची वाले कार्यों के लंबित कार्यों की समीक्षा बारी- बारी से की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने भागलपुर जिले को कुपोषण मुक्त करने को लेकर चलाए गए अभियान मिशन केयर@ 45 की उपलब्धियां से संबंधित प्रतिवेदन को राज्य स्तर पर भेजने के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देशित किया। सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए सभी मुखिया को पत्र प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी को प्रत्येक दिन अपनी प्राथमिकता सूची वाले कार्यों को संवेदनशीलता से शीघ्र निष्पादन करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया, अपर समाहर्ता (राजस्व), अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top