Uttar Pradesh

आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जिलाधिकारी ने की बैठक

निरीक्षण की फोटो 3
निरीक्षण की फोटो 2
निरीक्षण की फोटो 1
निरीक्षण की फोटो

अमेठी, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ट्रिपल-ए की बैठक की। जिसमें संबंधित क्षेत्र की आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम व केंद्र पर कार्यरत सीएचओ उपस्थित रहीं। जिलाधिकारी द्वारा समस्त आशाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने क्षेत्र की समस्त गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर उनकी प्रथम एएनसी की जांच कराएं। उन्हें समय से आयरन फोलिक एसिड की दवा उपलब्ध कराते हुए समय से खिलाएं। क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह भी सुनिश्चित कर लें कि संबंधित गर्भवती महिला द्वारा आयरन टेबलेट खायी जा रही है।

उन्होंने समस्त आशा एवं एएनएम को सलाह दी कि मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर की रोकथाम एवं बचाव हेतु गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का समय-समय पर फॉलोअप नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र तथा पीएमएसएम दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जाए। गर्भवती महिला के एचआरपी होने पर बिना किसी विलंब के तत्काल जिला चिकित्सालय पर संदर्भित कराकर समुचित उपचार प्रदान कराया जाए। जि

लाधिकारी द्वारा उपकेंद्र पर कार्यरत एएनएम एवं सीएचओ को निर्देशित किया कि सेंटर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि समस्त आशाओं का समय से भुगतान सुनिश्चित कराया जाए, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर समस्त प्रकार की जांच की सुविधा एवं औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए। इस दौरान सीएमओ डॉ अंशुमान सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Lokesh Kumar / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top