Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने फरियादियों की सुनी शिकायतें, निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

जिलाधिकारी फरियादियों की कलेक्ट्रट में शिकायतें सुनते हुए ,

कानपुर,24 फरवरी (Udaipur Kiran) । आम जनमानस की जन-समस्याओं के अधिकांश समाधान हो सके इसी क्रम में सोमवार को कलेक्ट्रट सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया तो वहीं कुछ शिकायतों के निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान मर्दनपुर ग्राम से बिधनू निवासी यशवंत सिंह ने शिकायत के द्वारा अवगत कराया है कि मर्दनपुर-कंचनपूर्वा पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे लोगों के आने-जाने में जोखिम बना हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को मौके पर जाकर उचित कार्रवाई कर निस्तारण करने के निर्देश दिए है।

शिवराजपुर के ग्राम भैसऊ की रहने वाली मिथिलेश ने शिकायत के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा खरीदी गयी भूमि जिसकी चकबंदबस्त संख्या 215 व 217 के सामने निकले हुए आम रास्ते पर गांव के रहने वाले रामशंकर आपने साथी दबंगों के साथ मिलकर शौचालय टैंक व पिलर बना लिया है।

शिकायतकर्ता द्वारा में यह भी बताया गया कि भूमि संख्या 213 का रकबा दो बिस्वा 4 है,जिसमें पूरे इलाके का रास्ता रामलीला ग्राउंड से है। जहां पिछले 150 वर्षों से रामलीला हो रही है। प्रार्थिनी का कहना है कि उसके द्वारा पूर्व में भी उप जिलाधिकारी बिल्हौर व थानाध्यक्ष शिवराजपुर को कई बार प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है। लेकिन अब भी उक्त सार्वजनिक भूमि पर दबंग रमाशंकर द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है।

प्रार्थिनी का यह भी कहना है कि थाना शिवराजपुर हलका इंचार्ज के समक्ष विगत 4 फरवरी को नौ फुट छह इंच रास्ता छोड़ने का लिखित-पढ़त में फैसला हो गया था, परंतु उक्त दबंग द्वारा अभी भी अवैध निर्माण कराया जा रहा हैl इस पर जिलाधिकारी ने मामले को त्वरित संज्ञान लेते हुए एडीओ पंचायत, शिवराजपुर को मामले का निस्तारण कर आख्या देने के निर्देश दिया है।

जनसुनवाई के दौरान फरियादियों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष अन्य समस्याएं भी बताई गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा शिकायतों के समय से निराकरण के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top