Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने कार्यों की गुणवत्ता व पारदर्शिता के लिए कमर कसी

जिलाधिकारी

प्रयागराज, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने रविवार को पत्रकारों से भेंट मुलाकात कर सभी से परिचय लिया। उन्होंने सभी को दशहरा की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। पत्रकारों से कहा कि अच्छे कार्यों के लिए आप सभी का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने बताया कि आईजीआरएस की शिकायतों के निस्तारण में 13 बिन्दुओं का कॉलम तैयार किया गया है। इस पर सम्बंधित विभाग के अधिकारी निस्तारण की जांच कर अपनी आख्या देंगे। गलत पाये जाने पर उक्त अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने कहा कि इस पवित्र धरा पर महाकुम्भ का भव्य आयोजन होने जा रहा है। उसकी तैयारियां भी हो रही हैं। पत्रकारों से सीधे कहा कि ऐसे आयोजन में आप सब का ज्यादा सहयोग रहता है। जहां कमी दिखाई दे, कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है तो सीधे आप हमें अवगत करायें। उन्होंने कहा कि वैसे भी हम निरीक्षण कर रहे हैं। आप लोगों के सहयोग से कार्यों में और पारदर्शिता आयेगी। अधिकारियों के फोन न उठाने पर डीएम ने कहा कि इसके लिए हमने पहले ही सभी अधिकारियों को सचेत कर दिया है कि फोन अवश्य उठायें। यदि कहीं व्यस्त हैं तो बाद में फोन मिलाकर वार्ता करें। यदि कोई समस्या है तो तत्काल उन कमियों को दूर करें।

फिलहाल, रविवार को जिलाधिकारी ने पत्रकारों से मिलकर कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी कार्य गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ होंगे। इसमें खामियां मिलने पर सम्बंधित अधिकारियों पर उचित कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर भी सार्वजनिक करते हुए कहा कि किसी को कोई समस्या हो तो इस नम्बर पर वाट्सअप कर कर सकते हैं। समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर भी आ रही कमियों पर कहा कि तहसील स्तर पर एसडीएम एवं ब्लॉक स्तर बीडीओ सीधे जिम्मेदार होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top