हल्द्वानी, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी वंदना सिंह ने गुरुवार देर रात नगर निगम के वार्ड संख्या 50, 51, 52 और 53 का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छोटी मुखानी, वसंत विहार, गणेश विहार, जेके पुरम, रूपनगर और जज फार्म सहित अन्य इलाकों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने सड़कों पर अतिक्रमण, जलभराव, बिजली और पानी की समस्याएं जिलाधिकारी के सामने रखीं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण सड़कों पर जाम और कॉलोनियों में जलभराव की समस्या हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने राजस्व, सिंचाई, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को अतिक्रमण चिन्हित कर उसे हटाने के निर्देश दिए।रूपनगर क्षेत्र में सिंचाई गूल में कूड़ा-कचरा और नालियों में पाइप लाइन डालने से जलभराव की समस्या सामने आई। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग और नगर निगम को तुरंत सफाई करवाने और केबल एजेंसी से पाइप हटवाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कई स्थानों पर पेयजल लाइनों के लीकेज और उससे बने गड्ढों को देखा। जल संस्थान को तुरंत पानी की लीकेज बंद करने और सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने घरों से सड़कों पर बह रहे किचन के पानी की समस्या पर भी कार्रवाई करने को कहा।समस्याओं का त्वरित समाधान का निर्देशस्थानीय लोगों ने लाइट, ट्रांसफार्मर, पार्क, पेड़ों की छंटाई और अन्य समस्याओं को लेकर भी शिकायतें की। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों की टीम को समयबद्ध तरीके से समाधान करने के आदेश दिए।निरीक्षण के दौरान निवर्तमान मेयर डॉ. जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, ईई लोनिवि अशोक चौधरी, जल संस्थान के रविशंकर लोशाली, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, उप नगर आयुक्त तुषार सैनी, तहसीलदार सचिन कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता