Uttrakhand

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारियां जोरों पर, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बैठक करते जिलाधिकारी सविन बंसल।

देहरादून, 19 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड में आगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार देर शाम ऋषिपर्णा सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले इस बड़े आयोजन के लिए किए जा रहे कार्यों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों के रहने, भोजन, परिवहन और आयोजन स्थलों तक पहुंचने के लिए उपयुक्त व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अलावा, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं और आयोजन स्थलों की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों से यह भी कहा कि वे दो दिन के भीतर अपनी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए एस्टीमेट प्रस्तुत करें। साथ ही विभागों को समयबद्ध तरीके से प्रोक्यूरमेंट प्रक्रिया को पूरा करने के निर्देश दिए।

नगर निगमों को शहरों के सौंदर्यीकरण, आयोजन स्थलों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत, कूड़ा प्रबंधन और वॉलंटियर्स के लिए बस सेवाओं की व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही यूपीसीएल को आयोजन स्थलों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी सर्टिफिकेट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने विभागों को आयोजन स्थल के आसपास पार्किंग चिह्नित करने और पार्किंग स्थलों पर सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, पुलिस अधीक्षक सदर जया बलूनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद ढौंडियाल, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, अधि.अभि लोनिवि जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी, और अधि.अभि विद्युत राकेश कुमार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top