
भागलपुर, 29 मार्च (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग उर्दू निदेशालय द्वारा शनिवार को पूरे बिहार में उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा अनुसंसित 31 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र का वितरण आज भागलपुर के समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में किया गया।
यह नियुक्ति पत्र भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा वितरण किया गया। सभी नवनियुक्त उर्दू अनुवादकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शुक्रिया किया और अपने काम में 100% देने की बात कही। वहीं जिलाधिकारी ने भी सबों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
