Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने गुलदार से जान बचाने वाले सहासी युवक को 21 हजार का चेक दिया

पुरुस्कृत करते हुए जिलाधिकारी

बिजनौर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) | जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार काे अपने भाई को गुलदार से बचाने के लिए सम्मान स्वरूप अशरफ बहादुरी और साहस के लिए 21 हजार का चेक देकर पुरस्कृत किया है। यह चेक रेडक्रॉस सोसाएटी की ओर से प्रदान किया गया है।

जिलाधिकारी ने इस दाैरान बताया कि अशरफ (18) पुत्र जाहिद ग्राम सैदपुर उर्फ नाईपुरा, पोस्ट सब्दलपुर रेहरा, मुण्ढाल, तहसील चांदपुर के द्वारा गन्ने के खेत में घुसकर साहस और बहादुरी से अपने भाई यासिफ की जान बचाई और उसे खेत से सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि युवक अशरफ की इस दिलेरी के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0आर0 नायर मौजूद थे।

वहीं धनराशि का चेक दिए जाने पर विवाद गहरा गया है। रेडक्रॉस सोसाइटी के धन का गलत दुरपयोग किये जाने का आरोप पूर्व कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मारवाड़ी ने लगाते हुए कहा है कि नियमानुसार रेडक्रॉस सोसाइटी का पैसा इलाज, दवाओं अथवा प्राकृतिक आपदाओ में ही लगाया जा सकता है। जिला प्रशासन द्वारा इस सोसाइटी के धन से पुरस्कार राशि दिये जाने को गलत बताया है। उन्होंने इस मामले की शिकायत राज्यपाल से किये जाने की बात भी कही है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top