देहरादून, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार को मसूरी डायवर्जन, राजपुर रोड से पहली अत्याधुनिक मोबाइल आई क्लिनिक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि श्री ओम फाउंडेशन, जो उत्तराखंड में अंधत्व समाप्त करने के लिए समर्पित एक सार्वजनिक ट्रस्ट है, ने राही नेत्रधाम, देहरादून स्थित सुपरस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल के सहयोग से यह मोबाइल क्लिनिक लॉन्च किया है। यह पहल राज्य के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में नेत्र देखभाल सेवाएं सुनिश्चित करने का एक अनूठा प्रयास है, जिससे हजारों लोगों की दृष्टि बचाई जा सकेगी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन सामाजिक संगठनों की भागीदारी से ऐसे प्रयासों को और मजबूती मिलेगी। यह क्लिनिक ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच को सुलभ बनाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने में भी मदद करेगा।
यह अत्याधुनिक मोबाइल क्लिनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सक्षम फंडस कैमरे और अन्य उन्नत उपकरणों से लैस है। यह रेटिनल डिटैचमेंट, डायबिटिक रेटिनोपैथी, रेटिनल वेन ऑक्लूजन और ग्लूकोमा जैसी गंभीर नेत्र बीमारियों का पता लगाने में सक्षम है। प्रशिक्षित टीम के माध्यम से यह क्लिनिक राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में नेत्र रोगों की जांच करेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी सीमा नौटियाल, राही नेत्रधाम के निदेशक डॉ. मोहित गर्ग, एवं डॉ. चिंतन देसाई उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार