-रैन बसेरे का निरीक्षण और अलाव का भौतिक सत्यापन किया
हरिद्वार, 03 जनवरी (Udaipur Kiran) ।जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने शुक्रवार देर शाम रूड़की में नया पुल, रेलवे स्टेशन और कुष्ठ आश्रम पहुंचकर गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किए।
डीएम ने नगर निगम रूड़की की ओर से जलाए जा रहे अलाव का भी भौतिक सत्यापन किया तथा नगर निगम परिसर स्थित रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया। चाऊ मंडी स्थित कुष्ठ आश्रम में भी कंबल वितरित किए गए।
डीएम ने कुष्ठ आश्रम के सचिव दुकाली राम से कुछ आश्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली। आश्रम में निवासरत कुल 45 लोगों को अल्प आहार के साथ चाय भी वितरित की गई।
जिलाधिकारी ने स्वयंसेवी संस्था, व्यापार मंडल के साथ ही उद्योग जगत के लोगों से अनुरोध किया कि अपने स्तर से गरीब और निःसहाय व्यक्तियों की मदद के लिये आगे आऐं और जरूरतमंदों की मदद करें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी रुड़की आशीष मिश्रा,नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी, वरिष्ठ वित्तीय अधिकारी प्रशांत कुमार,एसएनए अमरजीत कौर, तहसीलदार विकास अवस्थी आदि उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला