Uttar Pradesh

धान खरीद का जिलाधिकारी ने फीता काट किया शुभारंभ, प्रथम किसान को किया सम्मानित

धान खरीद का फीता काट कर शुभारंभ करत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

– मीरजापुर में 192 व सोनभद्र में 51 क्विंटल हुई धान की खरीद

मीरजापुर, 6 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नवीन मंडी स्थित क्रय केंद्र पर बुधवार को फीता काटकर धान खरीद का शुभारंभ किया। क्रय केन्द्र पर धान विक्रय करने आए प्रथम कृषक को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। आरएफसी आरबी प्रसाद ने बताया कि विंध्याचल मंडल के मीरजापुर में 192 और सोनभद्र में 51 सहित कुल 243 क्विंटल धान की खरीद किसानों से की गई है।

धान खरीद के शुभारंभ के बाद जिलाधिकारी ने मंडी स्थित क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान प्वाइंट आफ परचेज (पाप मशीन) में इंटरनेट कनेक्शन के लिए ब्राडबैंड आदि लगवाने का निर्देश दिया, जिससे किसानों से खरीद के दौरान बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके और उन्हें परेशानी न हो। उन्होंने निर्देश दिया कि आवेदन पत्रों काे रजिस्टर में दर्ज करके उसकी सूची केंद्र पर चस्पा करें, जिससे किसान सूची में दर्ज तिथि और समय के अनुसार धान बेचने के लिए क्रय केंद्र पर आए।

जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह को निर्दे​शित किया कि गांवों में इंटरनेट की समस्या रहती है, धान खरीद में परेशानी न हो इसके लिए इंटरनेट के बेहतर कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दें। एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि जनपद में खाद्य विभाग 32, उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव फेडरेशन (पीसीएफ) 20, उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) 19, उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन (पीसीयू) 25, मंडी समिति एक और भारतीय खाद्य निगम (एफसीआइ) के दो सहित कुल 99 क्रय केंद्र बनाए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top