Uttar Pradesh

जिलाधिकारी ने विकास भवन का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने विकास भवन का किया आकस्मिक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने विकास भवन का किया आकस्मिक निरीक्षण

जौनपुर ,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को विकास भवन में आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डीएम को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि कुछ लोगों का पेंशन कई दिनों से रुका हुआ है जो मिल नहीं रहा है। जिसे जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने तत्काल संज्ञान में लिया तथा सीडीओ के साथ विकास भवन पहुँचकर निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारी से जांच पड़ताल की कोशिश की गई तो वह मौके पर नहीं थे संबंधित बाबू ने बताया कि काम चल रहा है जल्दी ही पेंशन के मामलों का निस्तारण किया जाएगा इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक बकाया लोगों का पेंशन खाते में नहीं पहुंच जाता तब तक उनकी सैलरी रोक दी गई है। जिलाधिकारी ने तीन दिन का समय देते हुए तत्काल प्रभाव से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

इस मामले में जानकारी देते हुए जिला अधिकारी डाॅ. दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा जनसुनवाई के दौरान पेंशन में आ रही दिक्कतों के बारे में बताया गया था जिसे लेकर आज हमने और सीडीओ ने समाज कल्याण अधिकारी को बुलाया था लोगों के पेंशन का मामला रुका हुआ है लेकिन वह बाहर गए हुए हैं । बाबू से पूछने पर मालूम पड़ा कि 9 072 फाइलें अभी पेंडिंग में पड़ी हैं। यह काम अगर इस मिशन मोड पर किया जाए तो सभी फाइलों को चार दिन में निपटाया जा सकता है, जबकि उनके बाबू द्वारा बताया गया कि इन्हें लगभग 1 महीने का समय चाहिए जब तक फाइलों का निस्तारण नहीं हो जाता है तब तक 4 दिन का वेतन इन दोनों का रुका रहेगा।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top