मीरजापुर, 10 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने अपराधों में संलिप्तता के आरोप में 24 अभियुक्तों को दोषी ठहराते हुए छह माह के लिए प्रतिबंधित करने का आदेश पारित किया है। इन अभियुक्तों पर विभिन्न अपराधों में शामिल होने के आरोप थे, जिन पर सुनवाई के बाद यह निर्णय लिया गया।
प्रतिबंधित अभियुक्तों में पवन कुमार उर्फ बरसाती, बेलाल अली, रामलखन उर्फ नकहू, आलोक सिंह, अरविंद उर्फ पचई, शिव कुमार, समऊ बिंद, चंदन, लव कुमार बिंद, कुश कुमार, गुलाबधर, सुरेश, सुभाष, छोटू उर्फ राजा, गोलू उर्फ कलीम, कल्लू शर्मा उर्फ चंचल, आशीष जायसवाल, पवन कुमार, पंकज जायसवाल, बंटी, तौफीक अहमद, मंजीत यादव, इरसाद खां और मनेन्द्र यादव शामिल हैं।
इन सभी पर संबंधित थानों द्वारा रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिला प्रशासन ने इसे एक कड़ा कदम बताते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा