Uttar Pradesh

अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट प्रबंधन में लापरवाही पर जिलाधिकारी नाराज

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न

मुरादाबाद, 24 मई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने जिले में संचालित सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट प्रबंधन में लापरवाही पर नाराजगी जताई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जांच कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं।

डीएम अनुज सिंह ने बैठक में बताया कि जिले में 506 सरकारी एवं निजी अस्पताल संचालित हैं। अस्पतालों में मेडिकल वेस्ट प्रबंध को लेकर काफी शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को सख्ती बरतनी होगी। शहरी क्षेत्र में नगर निगम के अधिकारी, ग्रामीण क्षेत्रों, स्थानीय नगर पालिका व नगर पंचायत क्षेत्रों में एसडीएम का सहयोग लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाना होगा।

डीएम ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर कमियां मिलने पर अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी करने और नियमानुसार जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई संस्थान कूड़े को अलग-अलग नहीं रखता है तो वहां से कूड़ा उठान नहीं होना चाहिए। एडीएम प्रशासन इस संबंध में निर्देश जारी करेंगे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top