मीरजापुर, 18 दिसंबर (Udaipur Kiran) । विकास खंड मझवा के ग्राम पंचायत नरायनपुर के जमुआ गांव निवासी भारतीय सेना के जवान शहीद चंद्र प्रकाश पटेल को बुधवार को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शहीद के घर पहुंचकर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए और परिवार को ढांढस बंधाया।
शहीद चंद्र प्रकाश पटेल राजस्थान के सूरजगढ़ में 99 बटालियन के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान बंकर में बारूद फटने से उनकी दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस दुखद अवसर पर जिलाधिकारी ने शहीद के माता-पिता, पत्नी और भाइयों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
मदद और विकास कार्यों का ऐलान
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि शहीद के परिवार को शासन द्वारा अनुमन्य 50 लाख रुपये की सहायता राशि के लिए तत्काल प्रस्ताव तैयार किया जाए। साथ ही, गांव में लगभग 250 मीटर सड़क की मरम्मत और अमृत सरोवर तालाब का सुंदरीकरण कराने का आदेश दिया। इन दोनों का नाम शहीद चंद्र प्रकाश पटेल के नाम पर रखने का भी निर्णय लिया गया।
इसके अलावा, शहीद की स्मृति को बनाए रखने के लिए उनके नाम पर एक शहीद स्मारक व पार्क बनाने की योजना बनाई गई है। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को इसके लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। स्मारक का निर्माण जिला पंचायत के माध्यम से किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा