Uttar Pradesh

जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण

जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण
जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण

मेरठ, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा ने शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों में स्थिति के बारे में जानकारी ली।

उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती लिखित परीक्षा के लिए मेरठ में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन और फुलप्रूफ बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की गहन जांच की जा रही है।

शुक्रवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने एसएसडी कन्या इन्टर कॉलेज, इस्माईल नेशनल गर्ल्स पीजी कॉलेज तथा राम सहाय इंटर कॉलेज आदि परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर बायोमैट्रिक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा डयूटी में लगे सभी अधिकारी और कर्मचारी को आईकार्ड पहनने को कहा।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी

Most Popular

To Top