

कानपुर, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । माघी पूर्णिमा पर जिले में सरसैया घाट, अटल घाट, परमट घाट, सिद्धनाथ घाट और बिठूर आदि घाटों पर बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के उद्धघोष के साथ गंगा में डुबकी लगाई। सुरक्षा की दृष्टि से घाटों पर पुलिस के साथ जल पुलिस भी तैनात रही। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सरसैया घाट पहुंचकर प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और स्वयं आस्था की डुबकी लगाई।
मान्यता है कि माघी पूर्णिमा के दिन देवी-देवता गंगा में स्नान करते हैं। आज के दिन स्नान करने से सुख समृद्धि की समेत कई तरह से लाभ मिलता है। इसी वजह से बुधवार को शहर के तमाम घाटों पर ब्रह्म मुहूर्त से ही गंगा स्नान करने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। फिर क्या बच्चे, बड़े सभी ने शहर के सरसैया घाट, अटल घाट, परमट घाट, सिद्धनाथ घाट और बिठूर आदि घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर घाट किनारे पूजा अर्चना कर दान पुण्य भी किये।
सरसैया घाट पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने परिजनों के साथ गंगा में आस्था की डुबकी लगाते हुए प्रशासन की ओर से की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं से बात करते हुए यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें स्नान करने के दौरान किसी भी तरह की समस्या न हो।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
