Bihar

महादलित विकास मिशन को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम में शामिल जिलाधिकारी

भागलपुर, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग मिशन के तहत सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास योजना के आच्छादन को लेकर विशेष विकास शिविर के आयोजन संबंधित प्रशिक्षण के लिए सोमवार को एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन भागलपुर के समीक्षा भवन में किया गया, जिसकी अध्यक्षता भागलपुर के जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने किया।इस कार्यक्रम में संबंधित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय कार्यशाला से बिहार महादलित विकास मिशन के तहत हो रहे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में इन योजनाओं का लोगों तक लाभ मिले। यह तब संभव है, जब हम लोग खुद इस योजनाओं को समझ पाएंगे। तभी हम सामने वालों को समझा पाएंगे। जिलाधिकारी ने इस जिला स्तरीय कार्यशाला से होने वाले लाभ के बारे में बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के लिए बिहार सरकार तत्पर है। उम्मीद है यह मिशन कारगर सिद्ध होगा और इससे लोगों को काफी हद तक फायदा मिलेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top