HimachalPradesh

स्पेशल ओलंपिक भारत के तहत दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं नाहन में आरंभ

नाहन, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने और उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सिरमौर जिले की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आज नाहन के आस्था स्पेशल स्कूल में आरंभ हो गई हैं।

21 से 25 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इन खेलों में दिव्यांग बच्चे वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, एथलेटिक्स समेत सात विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेंगे। यहां से चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए आगे बढ़ेंगे।

खेलों के प्रभारी करमचंद ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में सात खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top