Jammu & Kashmir

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल जख में भव्य आयोजन

प्रतियाेगिता में भाग लेने वाले खिलाडी््

विजयपुर, 25 फरवरी (Udaipur Kiran) । नेशंस डेवलपमेंट एसोसिएशन और माईभारत एनवाईके जम्मू, युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल, जख में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस आयोजन में जिलेभर के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बरजानी यूथ क्लब, रामगढ़ क्लब, रेयां क्लब, खनवाल क्लब, एसआरसी क्लब और श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि देविंदर कुमार मन्याल विधायक रामगढ़ एवं पूर्व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री, जम्मू-कश्मीर थे।

अतिविशिष्ट अतिथि संजीव गुप्ता चेयरमैन, श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल रहे जबकि विशेष अतिथि दर्शन सिंह पूर्व चेयरमैन, बीडीसी थे। इसके अलावा पूर्व सरपंच भगवान सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका समिति रामगढ़ अनिल गुप्ता, अध्यक्ष रामगढ़ नैन्सी चौधरी और अध्यक्ष सवांखा नवीन शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुशील सिंह चाड़क, (संस्थापक एवं प्रमुख, नेशंस डेवलपमेंट एसोसिएशन) ने श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस आयोजन के लिए उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

इस खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं की शानदार भागीदारी ने इसे एक ऊर्जावान और उत्साहपूर्ण आयोजन बना दिया। श्रीराम यूनिवर्सल स्कूल ने वेन्यू पार्टनर के रूप में अहम भूमिका निभाई। आयोजन के सफल समापन के साथ ही आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों का आभार जताया और युवाओं को खेलों में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top