Jammu & Kashmir

जम्मू में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

जम्मू में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

जम्मू, 16 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को जम्मू में समापन हुआ। यह कार्यक्रम माई भारत (मेरा युवा भारत) पहल के तहत आयोजित किया गया था, जो युवाओं को खेलकूद और फिटनेस में शामिल करने के उद्देश्य से एक प्रमुख कार्यक्रम है।

दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 के दौरान नगरोटा, आर.एस. पुरा, भलवाल, अखनूर, सतवारी और बिश्नाह में आयोजित छह क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के विजेताओं की विशेषता वाले कुल छह खेल आयोजन किए गए। प्रतियोगिता में युवा एथलीटों ने अपनी प्रतिभा और खेलकूद कौशल का प्रदर्शन करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वॉलीबॉल पुरुष समूह स्पर्धा में श्री राम युवा क्लब विजयी हुआ, जबकि बिश्नाह युवा क्लब उपविजेता रहा। खो-खो महिला राउंड में बिश्नाह यूथ क्लब ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि अखनूर खो-खो क्लब उपविजेता रहा। बैडमिंटन एकल महिला स्पर्धा में मिनी मंजूर ने पहला स्थान प्राप्त किया, उसके बाद श्रव्या दूसरे और मेहविश मलिक तीसरे स्थान पर रहीं। इसी तरह स्किपिंग रोप महिला राउंड में मिनी मंजूर ने एक बार फिर शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जबकि रोशन बीबी और मनीषा खन्ना क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

100 मीटर पुरुष स्पर्धा में आदिल खोखर ने पहला स्थान प्राप्त किया, हिमांशु शर्मा ने दूसरा और राकेश सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा में मोहम्मद यासीन ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, उसके बाद अरबाज दूसरे और तनुश सालगोत्रा ​​तीसरे स्थान पर रहे। इस आयोजन ने युवाओं के बीच खेल भावना, फिटनेस और सामुदायिक जुड़ाव को सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया जिससे माई भारत पहल के माध्यम से युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की सरकार की प्रतिबद्धता को बल मिला। प्रतिभागियों और आयोजकों ने अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने तथा क्षेत्र में खेल संस्कृति के विकास में योगदान देने के लिए प्रदान किए गए मंच के लिए अपनी सराहना व्यक्त की।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top