जम्मू, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) । गांधी जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय शिक्षा महाविद्यालय जम्मू ने शुक्रवार को जिला स्तरीय नारा लेखन और रील मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की।
यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित एक बड़ी पहल का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों के बीच रचनात्मक जुड़ाव और गांधीवादी सिद्धांतों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना था। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) ज्योति परिहार मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने एक प्रेरक भाषण दिया और नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारी के माध्यम से महात्मा गांधी की विरासत को आगे बढ़ाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों और प्रतिभागियों को उनके असाधारण कार्य और समर्पण के लिए भी सराहा।
डॉ. राजिंदर कौर, डॉ. शुभ्रा जम्वाल, प्रो. सरिता डोगरा, प्रो. दीपाली और प्रो. रमनदीप करालिया द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का निर्णय उच्च शिक्षा के प्रतिष्ठित संकाय सदस्यों डॉ. बिंदु शर्मा (जीडीसी हीरानगर), डॉ. पायली अरोड़ा (जीडीसी उधमपुर), डॉ. शवेता शर्मा (जीडीसी उधमपुर) और प्रोफेसर संजीत सिंह (जीडीसी उधमपुर) द्वारा किया गया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता के विजेता जीसीडब्ल्यू परेड से चनप्रीत कौर, जीडीसी आरएस पुरा से हर्षप्रीत सिंह, जीसीओई से आयुषवी शर्मा रहे, जिन्होंने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेता जीसीओई से रक्षा गुरुंग, जीसीडब्ल्यू गांधीनगर से सियोना गुप्ता और जीडीसी नगरोटा से सोनिया ठाकुर रहे, जिन्होंने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
विजेता अब संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नागरिक कर्तव्य की भावना को बढ़ावा देने तथा उन्हें महात्मा गांधी के मूल्यों को आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित करने की उच्च शिक्षा विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस अवसर पर प्रोफेसर सतीश शर्मा, प्रोफेसर सुनंदा रानी, डॉ. सुषमा बाला, डॉ. अंबिका भी मौजूद थीं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा