HimachalPradesh

ऐतिहासिक चैगान मैदान में होगा जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह

नाहन में हिमाचल दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक

नाहन, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि नाहन के ऐतिहासिक चैगान में 15 अप्रैलको जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य अथिति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आकर्षक मार्चपास्ट का आयोजन किया जायेगा । उपायुक्त ने यह जानकारी आज गुरूवार को नाहन में हिमाचल दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहीे।

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को मुख्य अथिति द्वारा नाहन शहर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया जायेगा। इसके अलावा हिमाचल निर्माता डा0 यशवंत परमार की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण करेगें। इसके उपरांत मुख्य अथिति द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरान्त आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।

सुमित खिम्टा ने बताया कि समारोह में पुलिस, गृह रक्षकों की टुकडियों के अतिरिक्त एनसीसी व अन्य स्थानीय शिक्षण संस्थानो के छात्र- छात्राएं भी भाग लेगें।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top