नैनीताल, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । वित्त मंत्रालय ने देशभर में 15 जनवरी 2025 तक सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का पूर्ण आच्छादन सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में, अग्रणी बैंक प्रबंधक के. आर्य की अध्यक्षता में विकास भवन भीमताल में शनिवार को जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक के. आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी बीमा योजनाएं विश्व की सबसे कम प्रीमियम राशि वाली योजनाओं में शामिल हैं। इन योजनाओं में 18 से 70 वर्ष आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए दुर्घटना बीमा योजना की वार्षिक किस्त मात्र 20 रुपये है, जिसमें दाे लाख रुपये का बीमा कवर प्राप्त होता है। वहीं जीवन ज्योति बीमा योजना में 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को 436 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर दाे लाख रुपये का बीमा कवर दिया जा रहा है।
बैठक में मुख्य अतिथि जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक मुकेश बेलवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी सुरेश वैनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल तथा विभिन्न बैंकों और विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी