HEADLINES

पुराने वादों का निस्तारण शीघ्र होगा : जिला जज

जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में नवागत जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा का अभिनंदन समारोह सम्पंन

मुरादाबाद, 16 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को नवागत जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा का अभिनंदन समारोह हुआ। इस मौके पर जिला जज ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए पुराने वादों का निस्तारण शीघ्र कराया जाएगा। इसमें अधिवक्ताओं के सहयोग की भी आवश्यकता होगी। नवागत जनपद न्यायाधीश भानु देव शर्मा ने आगे कहा कि हमारा दायित्व है कि वादकारियों को उचित और सहज ढंग से न्याय मिले। पुराने वादों का शीघ्र निस्तारण करना भी जरूरी है। जिला जज ने कहा कि कार्यक्रम के अध्यक्ष अनिल पाल सिंह ने आश्वासन दिया है कि पुराने वादों का निस्तारण कराने में अधिवक्ता सहयोग करेंगे। डीजीसी सिविल अजय कुमार गुप्ता ने बार के इतिहास पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल पाल सिंह और संचालन ध्रुव कुमार सक्सेना ने किया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top