Uttar Pradesh

दीवानी न्यायालय परिसर में जिला जज ने रक्तदान शिविर का किया उद्घाटन,रक्तदान भी

दीवानी न्यायालय परिसर में रक्तदान शिविर : फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में गुरूवार को दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन कर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव पाण्डेय ने खुद भी रक्तदान किया और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया।

शिविर में न्यायिक अधिकारी विनोद कुमार (अपर जनपद न्यायाधीश), अनुभव द्विवेदी (अपर जनपद न्यायाधीश), यजुवेन्द्र विक्रम (अपर जनपद न्यायाधीश), विनोद कुमार (अपर जनपद न्यायाधीश) तथा सुनील कुमार (अपर जनपद न्यायाधीश) ने भी रक्तदान किया। शिविर में अधिवक्ताओं ने भी भागीदारी की। इस दौरान कुल 11 लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर में जनपद न्यायाधीश संजीव पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान को सबसे बड़ा दान कहा गया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान कर बहुत से बहुमूल्य जिंदगियों को बचाया जा सकता है, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा, पीठासीन अधिकारी (एम०ए० सी०टी०) कोर्ट अश्वनी कुमार दूबे, स्थायी लोक अदालत के चेयरमैन संतराम, अपर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार पंचम, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार आदि की भी मौजूदगी रही।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top