Uttar Pradesh

जनपद न्यायाधीश ने बाल गृह में बालक का मनाया जन्मदिन, शिक्षा व्यवस्था पर विशेष बल

जनपद न्यायाधीश बाल गृह में : फोटो बच्चा गुप्ता
जनपद न्यायाधीश बाल गृह में : फोटो बच्चा गुप्ता

—न्यायाधीश ने रामनगर के बाल संप्रेषण गृह, बालक बाल गृह तथा बालिका गृह का किया निरीक्षण

वाराणसी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव पांडेय ने मंगलवार को रामनगर स्थित बाल संप्रेषण गृह, बालक बाल गृह तथा बालिका गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश ने बाल संप्रेषण गृह के अधीक्षक को निर्देशित किया कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में प्रतिदिन योगा, म्यूजिक, संगीत प्रेरक कहानी आदि का कार्यक्रम सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान बालक बाल गृह में एक बंदी बालक का जन्मदिन जनपद न्यायाधीश की उपस्थिति में केक काटकर मनाया गया। बालगृह में जनपद न्यायाधीश की उपस्थिति से सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित व हर्षित दिखे। जनपद न्यायाधीश ने अधीक्षक को बच्चों को गुणवत्ता परक भोजन तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया।

जनपद न्यायाधीश ने बाल संप्रेषण, बालक बालगृह तथा बालिका गृह में रहने वाले बच्चों के शिक्षा व्यवस्था पर विशेष बल दिया। इस दौरान सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विजय कुमार विश्वकर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनीष कुमार, माल कलेक्टर सदर तथा क्षेत्राधिकारी कोतवाली, डीपीओ सुधाकर पांडेय तथा एडीपीओ नम्रता आदि की भी उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top