RAJASTHAN

जिला प्रभारी मंत्री ने की जनसुनवाई : अधिकारियों को परिवेदनाओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

jodhpur

जोधपुर, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिला प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं। राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई के माध्यम से आमजन से जुड़े सरकारी कार्यों का त्वरित समाधान कर राहत प्रदान की जा रही है।

इस दौरान उन्होंने जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण एवं फलोदी क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याओं को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में आए परिवादियों ने शिक्षा, सडक़, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल एवं पंचायतीराज विभाग सहित अन्य आमजन से संबंधित परिवेदनाएं मंत्री दिलावर को सौंपी। जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को परिवेदनाओं के शीघ्रातिशीघ्र निराकरण कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजऋषि राज वर्मा, पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आलोक श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक (शिक्षा) सीमा शर्मा, संभागीय शिक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी पुरुषोत्तम राजपुरोहित सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मसूरिया मंदिर में की पूजा-अर्चना

जिला प्रभारी एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को मसूरिया स्थित बाबा बालीनाथ मंदिर पहुंचकर बाबा रामदेव के गुरु बाबा बालीनाथ की समाधि के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने अखंड ज्योति के भी दर्शन किए। दिलावर ने बाबा बालीनाथ और बाबा रामदेव से प्रदेश की खुशहाली एवं समृद्धि के लिए कामना की।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top