Haryana

जींद में जिला उद्यान अधिकारी व बिचौलिया पांच लाख रुपये रिश्वत लेते काबू

एंटी ब्यूरो करप्शन कार्यालय।

जींद, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पॉली हाउस की सब्सिडी रिलीज करने के एवज में जिला उद्यान अधिकारी को बिचौलिया के माध्यम से पांच लाख रुपये रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम आरोपितो से पूछताछ कर रही है।

नरवाना इलाके के पवन ने एसीबी के टोल फ्री नंबर शिकायत देकर बताया था कि उसने पाली हाउस लगाया हुआ है। जिस पर दस लाख रुपये की सब्सिडी है। जिला होर्टिकल्चर ऑफिसर विजय पान्नू पांच रूपयें की रिश्वत सब्सिडी रिलीज करने की एवज में डिमांड कर रहा है। राशी ने देने पर सब्सिडी जारी न करने की धमकी दे रहा है। शिकायत के आधार पर एसीबी के इंसपेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में छापामार टीम का गठन किया गया।

राजपत्रित अधिकारी के तौर प्रोफेसर राजेश बूरा को नियुक्त किया गया। टीम ने शिकायत कर्ता को एक हजार नोट 500-500 के राजपत्रित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर करवा तथा पाउडर लगवा थमा दिए। संपर्क साधने पर जिला होर्टिकल्चर अधिकारी विजय पान्नू ने शिकायतकर्ता को नरवाना बुला लिया। वहां पर विजय पान्नू ने अपने जानकार गांव डाहौला निवासी कुलवंत को रिश्वत राशी लेने भेज दिया। इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने कुलवंत तथा गाड़ी में कुछ दूरी पर बैठे विजय पान्नू को काबू कर रिश्वत राशि को बरामद कर लिया। पवन की शिकायत पर एसीबी ने विजय पान्नू तथा कुलवंत के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक भारतीय न्याय सहिता के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा शर्मा

Most Popular

To Top