Uttar Pradesh

रोटरी प्लैटिनम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया आधिकारिक दौरा

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर

-डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने समाज में प्रभावशाली भूमिका निभाने का किया आह्वान

प्रयागराज, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रोटरी प्लैटिनम के लिए रविवार का दिन गर्व, आत्ममंथन और नई प्रेरणा से परिपूर्ण रहा। जब क्लब ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन परितोष बजाज का उनके आधिकारिक क्लब दौरे पर भव्य स्वागत किया। रविवार को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के आगमन पर कार्यक्रम जीरो रोड स्थित एक होटल में हुआ। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर परितोष बजाज ने क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए अपने प्रेरणादायक विचारों व सुझावों से सभी सदस्यों को उत्साहित किया। उन्होंने रोटरी के आदर्श ‘सेवा सर्वोपरि’ को अपनाने और नवाचार की साथ समाज में और अधिक प्रभावशाली भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने क्लब के नेतृत्वकर्ता शशांक जैन की सक्रियता, समर्पण और मार्गदर्शन की प्रशंसा भी की।

कार्यक्रम में रोटरी की सेवा भावना और आपसी सौहार्द की झलक स्पष्ट रूप से दिखाई दी। क्लब अध्यक्ष शशांक जैन एवं सचिव सुमित अग्रवाल ने वर्ष भर किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें क्लब की उपलब्धियों, योजनाओं और भावी लक्ष्यों को रेखांकित किया गया।

शशांक जैन ने अपने सदस्यों को टीम भावना, सेवा समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व को लेकर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रोटरी प्लैटिनम ने बीते वर्ष में साक्षरता अभियान, स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जागरूकता और युवाओं के सशक्तिकरण जैसे अनेकों सेवा प्रकल्पों को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया।

रोटरी क्लब की जनसंपर्क गतिविधियों और मीडिया समन्वय के लिए रोटेरियन मनीष गर्ग की भूमिका की विशेष सराहना की गई, जिन्होंने क्लब की गतिविधियों को समाज के बीच प्रभावशाली ढंग से पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रोटरी फाउंडेशन में अनुदान देने वाले रोटेरियन सदस्यों को पीएचएफ पिन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत रितेश सिंह ने सभी पात्र सदस्यों को आमंत्रित किया और रोटेरियन परितोष बजाज द्वारा उन्हें पिन पहनाई गई। कार्यक्रम का संचालन सुब्रत राउत ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रतीक पांडेय ने किया।

मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में पीडीजी सतपाल गुलाटी, डीजीएन पूनम गुलाटी और एजी सौरभ पुरी शामिल रहे। यह केवल एक औपचारिक भेंट नहीं थी, बल्कि रोटरी मूल्यों, सेवाभाव और भविष्य की प्रेरणा का उत्सव था। क्लब अध्यक्ष शशांक जैन के नेतृत्व में हम सब मिलकर और भी सशक्त, संगठित एवं प्रतिबद्ध होकर समाज में स्थायी बदलाव लाने के लिए अग्रसर रहेंगे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top