हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कस्सावान नाला समेत अन्य नालों पर कैमरे लगाये जाने, हरिद्वार स्थित विभिन्न गंगा घाटों एवं नालों से अतिक्रमण हटाये जाने, फ्लड प्लेन चिह्नीकरण एवं रिवर बेड से अतिक्रमण हटाये जाने, गंगा के विभिन्न पुलों पर जाली लगाये जाने, गंगा घाटों के रख रखाव के सम्बन्ध में चर्चा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित नगर निकाय अधिकारी को निर्देशित किया जाए कि अपने क्षेत्रान्तर्गत ऐसे हॉट-स्पॉट चिन्हित करें जहां से पॉलिथीन में फूल एवं पूजा सामग्री को नदी एवं नालों में प्रवाहित किया जाता है। ऐसा करते हुए पाये जाने पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। नदियों के घाटों पर अभियान चलाकर प्लास्टिक को निकाला जाना सुनिश्चित किया जाए एवं तत्पश्चात प्लास्टिक का निस्तारण किया जा। व्यापक स्तर पर जन जागरूकता अभियान भी चलाएं।
बैठक में उपप्रभागीय वनाधिकारी संदीप शर्मा, उपनिदेशक पर्यटन सुरेश सिंह यादव, मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी एम एन जोशी समेत विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह