Chhattisgarh

शराबी प्रधान पाठक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया निलंबित

जिला शिक्षा कार्यालय धमतरी।

धमतरी, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । धमतरी नगर निगम क्षेत्र में औद्योगिक वार्ड के प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को शराब पीकर स्कूल आने एवं अन्य मामलों में जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

देवलाल साहू, प्रधानपाठक, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला औद्योगिक वार्ड धमतरी के विरूद्ध शाला में शराब के नशे में ड्यूटी पर उपस्थित होने एवं शाला समय में शौचालय में प्लास्टिक के पानी बोतल में शराब लाकर रखने के संबंध में शिकायत मिली थी। जिला चिकित्सालय से डाक्टरी मुलाहिजा पश्चात अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी को प्राप्त हुआ।

जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि देवलाल साहू, प्रधानपाठक का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम के प्रतिकूल है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी से प्राप्त प्रतिवेदन तथा डाक्टरी मुलाहिजा होने के फलस्वरूप देवलाल साहू, प्रधानपाठक, शासकीय नवीन प्राथमिक शाला औद्योगिक वार्ड धमतरी को छ०ग० सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1965 के नियम तीन के विपरीत कार्य करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मगरलोड नियत किया जाता है एवं निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। प्रकरण में विभागीय जांच संस्थित करते हुए लीलाधर चौधरी, सहायक संचालक को जांच अधिकारी एवं कमलेश ध्रुव, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी धमतरी को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top