
सोनीपत, 3 मार्च (Udaipur Kiran) । हरियाणा
विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान की गई प्रशासनिक सख्ती सोमवार को पूरी तरह
सफल रही। जिला के सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुई।
बाहरी हस्तक्षेप की कोई सूचना नहीं मिली, जिससे परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी
रही। उपायुक्त डा. मनोज कुमार एक्शन
मोड में नजर आए, मैदान में उतरे, खुद कमान संभाली, सभी एसडीएम व प्रशासनिक अधिकारी लगातार
परीक्षा केन्द्रों का दौरा करते रहे। परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल पहले
से ही तैनात रहा।
उपायुक्त
डा. मनोज कुमार ने परीक्षा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुद मोर्चा संभाला।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया के साथ सबसे पहले मुरथल गांव के राजकीय वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों का दौरा किया। वहां एसएचओ मुरथल मौजूद
थे। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी तरह का बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा। इसके बाद उपायुक्त ने कुण्डली स्कूल का दौरा किया
और कुछ कमरों को बाहरी दीवार के पास होने के कारण दूसरी बिल्डिंग में शिफ्ट करने के
निर्देश दिए।
इसके अलावा खरखौदा कन्या व ब्वॉयज स्कूल का दौरा कर भी आवश्यक बदलाव के
निर्देश दिए। फरमाना व भट्ठ गांव के परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने
देखा कि दीवारों के बाहर खेतों में कुछ युवक खड़े थे। इस पर उन्होंने पुलिसकर्मियों
और सैंटर सुपरिंटेंडेंट को ऐसे तत्वों की वीडियोग्राफी करवा कर उन्हें गिरफ्तार करने
के निर्देश दिए। उपायुक्त
ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही या बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त
नहीं किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
