कठुआ 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र निगरानी में जिला साइबर सेल कठुआ ने दिसंबर 2024 के चालू महीने में 07 विभिन्न शिकायतों में 3,64,464 रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि की वसूली करके साइबर अपराध से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।
जिनमें संजीवन शर्मा निवासी इंदिरा कॉलोनी कठुआ को 2,10,000 रुपये की राशि वसूल कर वापस कर दी गई। अरुण शर्मा निवासी हीरानगर कठुआ को 61,000 रुपये की राशि वसूल कर वापस कर दी गई। हार्दिक अबरोल निवासी शिव नगर कठुआ को 37,664 रुपये की राशि वसूल कर वापस कर दी गई। दक्षवीर निवासी इंदिरा कॉलोनी कठुआ को 18,800 रुपये की राशि वसूल कर वापस कर दी गई। इसी प्रकार शिवांग मंसोत्रा निवासी वार्ड 1 कठुआ से 13,500 रुपये की राशि वसूल की गई और वापस की गई। रोहित शर्मा निवासी बुधी कठुआ को 10,000 रुपये की राशि वापस की गई। गुलफरीन मलिक निवासी जगलोटे कठुआ को 9500 रुपये की राशि वापस की गई। प्रासंगिक रूप से स्थापना की तारीख से, साइबर सेल कठुआ ने अब तक 43,00,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक वसूल किया है, जिला पुलिस कठुआ की यह उपलब्धि ऑनलाइन धोखाधड़ी और धोखाधड़ी के खिलाफ आम नागरिकों की सुरक्षा में इकाई की विशेषज्ञता, समर्पण और अथक प्रयासों को रेखांकित करती है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया