Haryana

सोनीपत: सामान्य अस्पताल की दुर्व्यवस्था पर जिला पार्षदों का धरना प्रदर्शन 

4 Snp-5  सोनीपत: मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी सर्जन         विजय गोयल को जिला पार्षद ज्ञापन सौंपते हुए।

-पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम

विजय गोयल डिप्टी सर्जन को ज्ञापन सौंपा

सोनीपत, 4 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

सामान्य अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को लेकर जिला पार्षद संजय बडवसनीय,

संत कुमार, देवेंद्र मुकीमपुर और मनीष सैनी ने अस्पताल लोगों से हालात को जाना। उन्होंने

बताया कि अस्पताल बिना सीएमओ और पीएमओ रामभरोसे चल रहा है। पानीपत सीएमओ को अतिरिक्त

चार्ज देने के कारण व्यवस्थाएं चरमराई हुई हैं।

पार्षदों

ने अस्पताल के बाहर धरना दिया रोष प्रकट किया अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे

जैसी सुविधाएं न होने से मरीजों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ता है। पार्षदों

ने आरोप लगाया कि ईसीजी जैसी जांच फोर्थ क्लास कर्मचारी कर रहे हैं, जिससे मरीजों के

जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सामान्य अस्पताल में इलाज की उम्मीद लेकर आने वाले

मरीजों को अक्सर खानपुर और रोहतक रेफर किए जाते हैं, जिससे कई बार मरीजों की मौत रास्ते

में हो जाती है।

पार्षदों

ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन विजय गोयल डिप्टी सर्जन सौंपते हुए मांग की है कि अस्पताल

में जल्द सीएमओ और पीएमओ की नियुक्ति हो। साथ ही सीएचसी और पीएचसी स्तर पर डॉक्टर,

अल्ट्रासाउंड मशीन, एक्स-रे मशीन और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। यदि व्यवस्था

में सुधार नहीं हुआ तो सामान्य अस्पताल के सामने दोबारा से धरना दिया जाएगा। उन्होंने

कहा कि गरीब जनता को मजबूरी में निजी अस्पतालों में लूट का सामना करना पड़ रहा है,

जबकि सरकारी अस्पतालों में इलाज मुफ्त होना चाहिए।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top