-कार्यकारी अभियंता ने दो दिन में
सड़क सुधार का आश्वासन दिया
सोनीपत, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जुआ
करेवाड़ी गांव में सड़क टूटने की समस्या के विरोध में जिला पार्षद संजय बड़वासनिया
ने टूटे हुए रोड के बीच बैठकर प्रदर्शन किया। रविवार को उन्होंने कहा कि रोड टूटने
और बारिश के कारण ग्रामीणों का निकलना मुश्किल हो गया है, जिससे भारी परेशानी का सामना
करना पड़ रहा है।
संजय
बड़वासनिया ने आरोप लगाया कि मिट्टी उठाने वाले डंपरों की वजह से रोड पूरी तरह खराब
हो गया है, जिससे ग्रामीणों को बड़ी दिक्कत हो रही है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के एक्शन
प्रशांत को फोन कर जल्द से जल्द रोड ठीक करवाने की मांग की। प्रशांत ने दो दिन के भीतर
सड़क सुधार का आश्वासन दिया है। जिला पार्षद ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने दो-तीन
दिन के भीतर सड़क नहीं बनाई तो वह गोहाना रोड पर धरने पर बैठेंगे और संबंधित कार्यालय
पर प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सड़क की खराब स्थिति के कारण दुर्घटनाएं हो रही
हैं।
संजय
बड़वासनिया ने कहा कि आम जनता गाड़ी खरीदते समय रोड टैक्स अदा करती है, लेकिन उन्हें
मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क
की मरम्मत की अपील की, खासकर ठंड और धुंध के मौसम को देखते हुए, जब समस्या और बढ़ सकती
है। इस प्रदर्शन में राजवीर, राजेश, कुलदीप, संदीप, महेंद्र और जोगिंदर जैसे अन्य ग्रामीण
भी शामिल रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना