Haryana

राेहतक:पार्षद के बेटे के अपहरण का प्रयास, जिला परिषद चेयरपर्सन के पति लगे आरोप

फोटो कैप्शन 21आरटीके1 : गांव ईस्माइला स्थित सरकारी स्कूल में पंचायत के दौरान उपस्थित ग्रामीण
21आरटीके2 : पार्षद प्रतिनिधि के बेटे की सडक़ किनारे पड़ी क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल ----------

सुबह घर से मोटरसाइकिल लेकर सैर पर निकला था युवक

गाडी सवार युवकों ने हथियार के बल पर जबरन गाड़ी में बैठाया, बाद में सकुशल हुआ बरामद

पार्षद प्रतिनिधियों ने चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को सौंपा था ज्ञापन

रोहतक, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला परिषद के पार्षद प्रतिनिधि के बेटे के अपहरण करने का मामला सामने आया है। हालांकि बेटा कुछ घंटे बाद सकुशल मिल गया। पार्षद प्रतिनिधि ने जिला परिषद की चेयरमैन एवं हाल ही में गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम हुड्डा के सामने चुनाव लडऩे वाली भाजपा उम्मीदवार रही मंजू हुड्डा के पति राजेश सरकारी पर उनके बेटे के अपहरण करने के आरोप लगाए है। पार्षद प्रतिनिधि ने कहा कि चेयरमैन मंजू हुड्डा के खिलाफ पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था और इसी के चलते चेयरपर्सन के खिलाफ आने वाले अविश्वास प्रस्ताव को प्रभावित करने के लिए उसके बेटे का अपहरण करने का प्रयास किया गया।

सांपला थाना पुलिस ने इस संबंध में पार्षद प्रतिनिधि के पति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि इस मामले को लेकर गांव ईस्माइला में पंचायत भी हुई, जिसमें विभिन्न गांवों के सरपंच व जिला पार्षदों सहित सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा भी पहुंचे और उन्होंने इस संबंध अधिकारियों को उचित कारवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों ने भी चेयरपर्सन मंजू हुड्डा व उसके पति राजेश सरकारी का कड़ा विरोध किया। वहीं जिला परिषद की चेयरपर्सन मंजू हुड्डा का कहना है कि उनकी छवि को खराब करने के लिए ये सब किया जा रहा है। वह लोकतंत्र में विश्वास रखती है और जो आरोप उनके पति पर लगाए जा रहे है, वह सरासर निराधार है।

पुलिस के अनुसार गांव ईस्माइला निवासी जगबीर ने बताया कि उसकी पत्नी नीलम जिला परिषद की पार्षद है। सुबह उसका 15 वर्षीय बेटा सुबह घर से बाहर घुमने के लिए मोटरसाइकिल से निकला था। इसी दौरान गाड़ी में सवार लोगों ने मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर उसके बेटे का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया। हालांकि कुछ समय बाद अपहरत युवक दिल्ली रोड पर सकुशल मिल गया। बाद में बेटे ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। जगबीर ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला चेयरपर्सन के खिलाफ आने वाले अविश्वास प्रस्ताव को प्रभावित करने के लिए किया गया है,क्योंकि 14 में से 10 जिला पार्षद चेयरमैन मंजू हुड्डा के खिलाफ है और इस संबंध में उपायुक्त को भी पार्षदों ने ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर को चेयरपर्सन मंजू हुड्डा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग भी होनी है। सांपला थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top