शोणितपुर, (असम), 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर के जिला आयुक्त अंकुर भराली ने आज शोणितपुर जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिला आयुक्त जब सुबह 10 बजे कार्यालय पहुंचे तो कई कर्मचारी कार्यालय में मौजूद नहीं थे।
आयुक्त ने परिवहन अधिकारी के कार्यालय कक्ष से कर्मचारियों की उपस्थिति पुस्तिका लेकर कार्यालय के कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने के निर्देश दिए।
वहीं, आयुक्त ने एनफोर्समेंट कर्मियों को निर्देश दिया कि कॉलेज के छात्रों के बाइक चलाते समय हेलमेट न पहनने पर सख्त कार्रवाई करें। कमिश्नर की मौजूदगी में कई कर्मचारी मौजूद नहीं होने से कार्यालय की असलियत उजागर हो गई। देर से कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई की जाती है, यह देखना दिलचस्प होगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश