-25 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की हुई समीक्षा
मुरैना, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के कई विभागों में 25 लाख से अधिक के निर्माण कार्य चल रहें है। इनमें से जितने भी कार्य प्रारंभ नहीं हुए है,उनकी संबंधित विभाग सूची बनाएं और जो भी निर्माण एजेन्सी समय-सीमा में कार्य पूर्ण नहीं कर पाईं हैं, उनको शीघ्र नोटिस जारी करें। इसके अलावा जिले में जिन भी आंगनवाड़ी, सामुदायिक तथा पंचायत भवन का निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ है, उनकी सूची बनाई जाये। सूची बनाकर संबंधित एसडीएम, तहसीलदार को उपलब्ध कराई जाये। वे भूमि का परीक्षण करें और परीक्षण उपरांत सभी राजस्व अधिकारी टीएल बैठक में सूची प्रस्तुत करें।
ये निर्देश जिलाधीश अंकित अस्थाना ने गुरुवार को आयोजित निर्माण विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. इच्छित गढ़पाले, संयुक्त कलेक्टर शुभम शर्मा, आरईएस के कार्यपालन यंत्री आर.आर. सुमन, पीडब्ल्यूडी के श्री जादौन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीआईयू के अहिरवार, एमपीआरडीसी, ब्रिज कॉर्पोरेशन, सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री पीएस जाटव एवं हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधीश अंकित अस्थाना ने आरईएस, पीएमजेएसवाय, पीडब्लयूडी, पीआईयू, एमपीआरडीसी, हाउसिंग बोर्ड विभागों के अंतर्गत चल रहे 25 लाख से अधिक के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि अधिकारी निर्माण कार्यो को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करायें। उन्होंने निर्देश दिये कि शनिश्चरा व्हीआईपी रोड़ पर भवन, टावर के संबंध में डीएफओ से संपर्क करके उस कार्य को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि 10 आंगनवाडिय़ों के लिये निर्माण एजेन्सी को कार्य दिया गया था, जिनमें से 02 आंगनवाड़ी केन्द्रों का कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। इनका निरीक्षण राजस्व अधिकारी करें। जिलाधीश ने कहा कि विधायक एवं सांसद मद से जिले में 56 कार्य स्वीकृत हुये थे। जिनमें से 18 कार्य प्रारंभ नहीं हुए हैं। 35 कार्य प्रगतिरत हैं और मात्र 03 कार्य पूर्ण बताये गये है। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के अंतर्गत निर्माण कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा में 06 सड़कों में से 04 सड़क अगस्त तक पूर्ण होनी थी, जिनमें 2 पूर्ण हुई है। 05 ब्रिज में से दो ब्रिज का काम 03 दिसम्बर तक पूर्ण होगा यह बताया गया। पीडब्लयूडी विभाग भी समीक्षा के दौरान बताया गया कि विभाग के अंतर्गत 73 कार्यो में से 15 कार्य पूर्ण हुये है। स्थल विवाद के कारण कई कार्य चालू अवस्था में नहीं है। 31 कार्यो की स्वीकृति आ गई है, बरसात के बाद कार्य प्रारंभ हो जायेगें। एमपीआरडीसी के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिये कि बुधारा के समीप पुल पर कार्य पूरा नहीं हुआ है उसकी स्थिति को को देखे और उसे शीघ्र पूर्ण करायें।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा