RAJASTHAN

हॉस्पिटल पहुंचे जिला कलेक्टर, निरीक्षण के बाद बोले, सुधार की है गुंजाइश, ठेकाकर्मियों को समय पर भुगतान के निर्देश

चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय का बुधवार को निरीक्षण करते जिला कलक्टर।

चित्तौड़गढ़, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में लगातार बढ़ रही मौसमी बीमारियों के चलते प्रदेश सरकार के निर्देश पर चिकित्सा व्यवस्थाओं में सुधार व आमजन को बेहतर उपचार सुलभ हो इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं। इसी के चलते जिला कलक्टर आलोक रंजन ने बुधवार को जिला के सबसे बड़े श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में मरीजो को दी जा रही सुविधाओं और मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पीएमओ डॉक्टर जयसिंह मीणा और अन्य चिकित्सकों से उनके चेंबर में जाकर बातचीत की। वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिवार जनों से भी बातचीत कर जानकारी ली। जिला कलक्टर ने खास तौर से साफ सफाई के साथ शौचालय की स्थिति को भी देखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां सुधार की गुंजाइश है और ठेकाकर्मियों को समय पर भुगतान का निर्देश दिया।

जिला कलेक्टर जिला चिकित्सालय पहुंचे और यहां के वार्डों का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश और जिले में लगातार मौसमी बीमारियों उत्पन्न स्थिति के बारे में प्रदेश सरकार के निर्देश मिले हैं। इस पर जिले के सबसे बड़े जिला राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। बढ़ रही मौसमी बीमारियों के कारण बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सालय में मरीजों और उनके परिजनों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं में काफी सुधार देखने को मिला है। इसमें प्रमुख रूप से चिकित्सालय की ओपीडी में मरीजों के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर भी बढ़ाए गए हैं। इसके कारण अब मरीज को लंबी कतार से मुक्ति मिली है। जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर जयसिंह मीणा ने चिकित्सालय में चिकित्सकों के बैठने की व्यवस्थाएं अलग की है। इसमें अब मरीजों को अपना उपचार के लिए बहुत अधिक इंतजार नहीं करना पड़ रहा है। कम समय में उपचार की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है। यहां सफाई व्यवस्था मेंभी सुधार देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि अब सरकार के मंशा के अनुरूप मरीज को अच्छी सुविधा मिल रही है। यहां काफी सुधार हुआ है और कुछ क्षेत्रों में अभी भी सुधार की गुंजाइश है। इसमें ठेकाकर्मियों को समय पर वेतन देने सहित कई अन्य मामले शामिल है। इसके लिए पीएमओ डॉक्टर जय सिंह मीणा को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान पर पीएमओ डॉक्टर जयसिंह मीणा, डॉक्टर अनीस जैन, डॉक्टर जयप्रकाश कुलदीप, डॉ मनीष वर्मा सहित कई चिकित्सक और नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top