
झाबुआ, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सोमवार को आयोजित 17 वें राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर नेहा मीना को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार-2024 से पुरस्कृत किया गया है। उक्त प्रतिष्ठित अवार्ड कलेक्टर नेहा मीना को प्राईम मिनिस्टर अवार्डस फोर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 2024 की एस्पिरेशनल ब्लाक्स प्रोग्राम (Prime Minister’s Awards for Excellence in Public Administration-2024 की ‘Aspirational Blocks Programme) कैटेगरी के अन्तर्गत प्रदान किया गया है। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत मोटी आई अभियान, हर घर जल एवं आवास योजना अंतर्गत जिले में किए जा रहे कार्यों को सराहा गया।
उल्लेखनीय है कि आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम द्वारा झाबुआ जिले के दूरदराज क्षेत्रों में विकास को गति मिली है, और जिले के विभिन्न जनपदों में पोषण आहार, किसानों की समृद्ध फसलें, हर घर जल एवं हर वंचित को पक्के मकान का संकल्प साकार रूप लेता हुआ नजर आ रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झाबुआ कलेक्टर एवं समस्त टीम को इस सफलता और सम्मान के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। वर्ष 2024 का लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार देशभर से चयनित 16 सिविल सेवकों को दिया गया है। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में एक्सपर्ट कमेटी द्वारा चार अप्रैल 2025 को सम्पन्न इंटरव्यू के उपरान्त कलेक्टर नेहा मीना को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया।
गौरतलब है कि कि भारत सरकार द्वारा देश भर में सिविल सेवकों द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को अभिस्वीकृत करने, मान्यता देने और पुरस्कृत करने के उद्देश्य से लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। वर्ष 2024 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार की योजना का उद्देश्य केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों, राज्यों और जिलों के लिए नवाचार, प्राथमिकता वाले क्षेत्रों एवं कार्यक्रमों के तहत जिलों का समग्र विकास और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम प्रधानमंत्री पुरस्कार की योजना का उद्देश्य इन तीन श्रेणियों में सिविल सेवकों के योगदान को मान्यता देना है।
—————
(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा
