RAJASTHAN

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंची जिला भाजपा

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंची जिला भाजपा

अजमेर, 21 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा विदेश में जाकर की जा रही भारत विरोधी टिप्पणी एवं लोगों की भावना आहत करने वाले बयानों को लेकर अजमेर भाजपा तेवर में है। जिला भाजपा नेताओं ने कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर अजमेर के कोतवाली थाने में शिकायत दी गई है। हालांकि, अभी इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जांच के बाद पुलिस नियम अनुसार कार्रवाई करेगी। भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार खींची के द्वारा शिकायत शनिवार देकर कार्रवाई की मांग की गई है।

जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने बताया कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने विगत दिनों विदेश यात्राओं के दौरान जिस प्रकार के बयान दिए वह हमारे देश में धर्मभाषा व जाति के आधार पर विभाजनकारी मानसिकता का परिचायक है, जो की एक देश विरोधी कृत्य है। उन्होंने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी ने अमेरिका प्रवास के दौरान जो विश्व पटल पर भारत की छवि को धूमिल करने का काम किया है। भारत विरोधी ताकतों के प्रतिनिधियों से राहुल गांधी का भेंट करना आपत्तिजनक है। साथ ही यह भारत में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक अस्थिरता पैदा करने के साथ भारत को नुकसान पहुंचाने वाला है। ऐसे विदेशी नेताओं से मिलकर राहुल गांधी देश के खिलाफ देश विरोधी कृत्य कर रहे हैं।

भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार ने कोतवाली थाने में दी शिकायत में बताया कि राहुल गांधी पाकिस्तान परस्त भारत विरोधी लोगों के साथ मिलते हैं, इसलिए वह आतंकियों के साथ जाकर खड़े हो जाते हैं। वे देश को तोड़ने वाली ताकतों से समर्थन मांगते हैं। साथ ही वह देश में आरक्षण और जाति की राजनीति कर एक समाज को दूसरे समाज के खिलाफ भड़काते हैं। विदेशी धरती पर जाकर आरक्षण को खत्म कर दलितों पिछड़ों व आदिवासियों को हक छीनने की मंशा जाहिर करते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सिख समुदाय का अपमान करते हुए कहा था कि भारत में सिखों को पगड़ी और कड़ा पहनने के लिए इजाजत लेनी होगी। इस प्रकार उन्होंने धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। वह देश की एकता और खतरे में डालने का कार्य किया है। अपने अमेरिका प्रवास में सिख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी व कड़ा को लेकर अमर्यादित व अप्रासंगिक टिप्पणी करके सिख समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह कृत्य उनके द्वारा संसद के रूप में ली गई शपथ पत्र का भी उल्लंघन करता है। इसके विरोध में आज कोतवाली थाने में शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top