Bihar

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने मंडल कारा का  निरीक्षण ,दिए कई निर्देश

निरीक्षण कर निकलते अधिकारी

नवादा, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । मंडल कारा नवादा में जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशुतोष कुमार झा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं डालसा सचिव सरोज कीर्ति ने रविवार को औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के क्रम में संपूर्ण जेल की मुआयना की ।जिसमें अस्पताल वार्ड ,महिला वार्ड, वृद्ध वार्ड, स्मार्ट क्लास ,तरुण वार्ड एवं अन्य वार्ड का विस्तृत रूप से निरीक्षण किया गया तथा बंदियो को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सभी बंदी के पास पर्याप्त मात्रा में कंबल उपलब्ध थे,। खेलने- पढ़ने लिखने के सभी सामग्रियां मौजूद थी तथा संपूर्ण कारा मैं साफ सफाई की व्यवस्था काफी अच्छी पाई गई l

बंदियो के बीच में क्रिकेट टूर्नामेंट जेल प्रीमियर लीग चल रहा था इसमें कई कैदी मैच का लुफ्त उठा रहे थे। निरीक्षण के क्रम में जेल अधीक्षक अजीत कुमार ,सहायक अधीक्षक राजेश कुमार ,नंदू चौधरी, रिंकी कुमारी, सुशील कुमार एवं अन्य कारा कर्मी मौजूद थे ।जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा संपूर्ण कारा की प्रबंधन एवं साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top