Haryana

हिसार में 20 साल बाद महिला बनी जिला एवं सत्र न्यायाधीश, बार एसो. ने किया स्वागत

न्यायिक अधिकारियों का स्वागत करते बार पदाधिकारी।

बार एसोसिएशन ने न्यायाधीशों के सम्मान में आयोजित किया स्वागत समारोह

जिला न्यायाधीश ने बार रूम और लाइब्रेरी की विजिट कर की सराहना

हिसार, 1 मई (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन की ओर से एक भव्य समारोह में जिले में हाल ही में स्थानांतरित एवं पदोन्नत होकर आए न्यायिक अधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन बार एसोसिएशन भवन में किया गया जिसकी अध्यक्षता बार के प्रधान एडवोकेट संदीप बूरा ने की जबकि मंच संचालन सचिव एडवोकेट समीर भाटिया ने किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बार रूम, लाइब्रेरी और कैफेटेरिया जैसी सुविधाओं को बेहतर बताते हुए इन्हें न्यायिक कार्य के लिए सहायक बताया।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन की ओर से सभी न्यायाधीशों को पौधा भेंटकर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। बार प्रधान संदीप बूरा ने गुरुवार काे बताया कि लगभग दो दशकों बाद पहली बार किसी महिला को जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में जिला अदालत में नियुक्त किया गया है। आराधना साहनी का जिला न्यायाधीश पद पर आगमन जिले के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इसके अलावा डॉ. दयानंद भारद्वाज, डॉ. परमिंदर कौर, मधुलिका, मंगलेश कुमार चौबे को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा राजीव को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के पद पर नियुक्त किया गया है। इनमें से मधुलिका व मंगलेश कुमार चौबे को पदोन्नति मिली है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने न्यायपालिका और अधिवक्ताओं के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर बल देते हुए न्यायिक सेवा में पारदर्शिता, त्वरित न्याय और कानूनी जागरूकता को समय की मांग बताया। सभी नवागंतुक न्यायाधीशों को उनके भविष्य के कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गईं।

इस मौके पर बार एसोसिएशन के उपप्रधान एडवोकेट विकास पूनिया, सह सचिव एडवोकेट सुनील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष एडवोकेट सुनील सहदेव, वरिष्ठ अधिवक्ता पीके संधीर, एमएस नैन, गीतांजलि शर्मा, बजरंग इंदल, अनिल जांगड़ा काकोड़िया व सतबीर सोनी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top