HEADLINES

अवैध कॉलोनी पर फिर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर

बिजनौर, 14 नवम्बर ( हि.स.) | अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चलवा कर धवस्त करा दिया | मामला बिजनौर बैराज गांव फरीदपुर काजी अग्निशमन कार्यालय जाने वाले मार्ग पर संजय गौड़ व दीपक गौड़ पुत्र राधेश्याम निवासी मोहल्ला बुखारा द्वारा गाटा संख्या 970 तथा 971 में कॉलोनी विकसित की जा रही है। मंगलवार देर शाम नायब तहसीलदार फसल कमर के नेतृत्व में टीम ने पहुंच कर कॉलोनी का विनियमित क्षेत्र से मानचित्र पास नहीं होने तथा धारा 80 नहीं होने पर कॉलोनी में लगाए गए विद्युत पोल हटवा दिए गए तथा प्लाट काटने के निशान को भी बुलडोजर से मिटा दिया गया | इस मौके पर राजस्व निरीक्षक ,लेखपाल व जेई विनियमित क्षेत्र मौजूद रहे | गौरतलब है कि जिला जिला प्रशासन ने इससे पहले भी शहर और शहर के बाहरी क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी पर कार्रवाई की थी। सरधनी रोड गंज रोड और नूरपुर रोड सहित 12 कॉलोनी पर बुलडोजर की कार्रवाई पहले भी की गई है लेकिन सिर्फ बुलडोजर कार्रवाई की खानापूर्ति के अलावा कार्रवाई आगे नहीं बढ़ती । फलस्वरूप काॅलोनी काटने वाले प्राॅपर्टी डीलर कुछ समय के लिए निष्क्रिय होने के बाद फिर सक्रिय हो जाते हैं |

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top