



जौनपुर, 07 मई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बीच बुधवार को पुलिस लाइन में आपदा से निपटने के लिए रिहर्सल शुरू हुई। आम जनमानस को एयर अटैक और बमबारी से बचने की ट्रेनिंग दी गई। हमले के बाद सायरन बजाकर लोगों को अलर्ट किया गया। मॉकड्रिल के आखिर में भूतपूर्व सैनिकों व वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
मॉकड्रिल के दौरान बमबारी-भगदड़ का सीन क्रिएट किया गया। सिविल डिफेंस टीम को बताया गया कि बमबारी हुई है और भगदड़ मच गई है। कई लोग घायल हो गए हैं। पुलिस जवान के साथ लोग घायलों को घटनास्थल से बाहर निकालकर मेडिकल पोस्ट पर लाते हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया जाता है।
पुलिस लाइन में मॉकड्रिल का रिहर्सल किया गया था। जिसमें सिविल डिफेंस के लोग सायरन बजते ही जमीन पर लेट गए और हाथों से अपने दोनों कान बंद कर लिए था। गोली लगने या हमलों के दौरान क्या किया जाए, इसकी ट्रेनिंग भी आम लोगों को दी गई थी।
इस संबंध मे जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर हॉस्टल अटैक किसी प्रकार की संभावित घटनाओं को देखते हुए हमें अपनी और जिले की तैयारी को लेकर मापने के लिए मॉकड्रिल की कार्रवाई की गई है इसमें जिला स्तर के सभी सेवा के कर्मचारी करनाल आलोक सहित तमाम अधिकारी मिलकर इस काम में लगे हुए हैं। हमारी तैयारियां पूरी हैं। इस तैयारी में सिविलियन का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसको देखते हुए हम लोगों ने आज सफलतापूर्वक मॉकड्रिल किया है। आदमी को किसी दुर्घटना में रिस्क में कैसे बचाया जा सकता है। चिकित्सा स्वास्थ्य सुरक्षा और संयम के साथ हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करना है। यहां कोई घटनाएं नहीं आएगी केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के निर्णय क्या होते हैं, इसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं होती है। हमें हर समय तैयार रहने की आवश्यकता है। जौनपुर में स्थिति नियंत्रण में है। कहीं किसी प्रकार की कोई कठिनाई और दिक्कत नहीं है। यदि राष्ट्र की बात आ जाए तो भारत का बच्चा-बच्चा सभी एक साथ खड़े हैं चाहे वह कोई भी हो।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि एयर रिट्ज के दौरान लोगों को किन-किन चीजों से सुरक्षा रखनी है किस तरह से सुरक्षा का आदान-प्रदान करना है। इस संबंध में पुलिस की मॉकड्रिल की गई है। बहुत ही अच्छे ढंग से पूरे समय के साथ, जिसमें हमारे फायर के लोग मेडिकल विभाग के लोग और एनसीसी के लोग पुलिस के साथ लगे हैं और इतना अच्छा समन्वय बहुत कम ही देखने को मिलता है जैसा आज सभी लोगों ने एक साथ मिलकर मॉडल किया है। मॉकड्रिल को करने में प्रत्येक काे आधे घंटे का समय लगता है। वह आज 5 मिनट के अंदर सभी के द्वारा किया गया है। इस काम में चार विभिन्न विभाग लगे हुए थे, जिन्होंने दिखाया कि हम पूरी तरह से इस कार्य में निपुण है। पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। हमारे इनफॉरमेशन के चैनल पूरी तरह से तैयार हैं। अगर कोई इस तरह की अपॉर्चुनिटी आती है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
