शिवसागर (असम), 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । शिवसागर में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने शिवसागर में फिर से बांड साइन अभियान चलाया है। जनजातीय संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मन जारी किया गया है। अगर कोई भड़काऊ बयान देता है तो उसकी गिरफ्तारी के साथ-साथ उसको जुर्माना भी देना होगा। यह निर्देश भारतीय न्याय संरक्षण संहिता 164(1) के अनुसार जारी किया गया है।
इसके तहत वीर लाचित सेना के प्रशासनिक सचिव शृंखल चालिहा, जातीय संग्रामी सेना, असम के अध्यक्ष चितु बरुवा, अनुसूचित जाति छात्र संघ के महासचिव परशज्योति दास, अटासू के केंद्रीय महासचिव भास्कर बरगोहाईं, अटासू के अध्यक्ष बसंत गोगोई सहित राष्ट्रीय आदिवासी संगठनों के कुल 27 नेता शामिल हैं। शिवसागर में इन संगठनों ने कहा कि बाहरी लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के कारण ही समन जारी किए गए हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय