किशनगंज,11जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर है इसी बीच 21 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज के एक दिवसीय दौरे पर आ सकते है जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गयी है।
लगातार जिलाधिकारी विशाल राज और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार जिले के चिन्हित विभिन्न स्थानों का जायजा ले रहे है जहा मुख्यमंत्री के आगमन होने की संभावना है, मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के बीच जिले को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही, ऐसी कयास लगाई जा रही है की सीएम नीतीश कुमार ठाकुरगंज को जिला से सीधा जोड़ने वाली महानंदा नदी पर बनने वाली बेसिन का शिलान्यास भी कर सकते है जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गयी है।
यह प्रोजेक्ट ठाकुरगंज सहित जिले के लिए सोने पे सुहागा साबित होंगी, जिससे आवागमन सुलभ तो होगा ही साथ ही जिले के विकास में मदद मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह