Uttar Pradesh

गंगा में बढ़ाव देख जिला प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी ने बाढ़ चौकियों का किया निरीक्षण

बाढ़ चौकियों का निरीक्षण करते डीएम: फोटो बच्चा गुप्ता

—जज गेस्ट हाउस घाट पर 110 मीटर लंबाई वाले घाट का पुनर्विकास कार्य पूर्ण

वाराणसी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । गंगा की लहरों में बढ़ाव का रुख देख जिला प्रशासन संभावित बाढ़ को लेकर सतर्क है। गुरवार को जिलाधिकारी एस.राजलिंगम ने सामने घाट स्थित जज गेस्ट हाउस घाट के पुनर्विकास कार्य व फ्लिपर गेट के दोनों तरफ स्टोन पिंचिंग के कार्य के साथ ही संभावित बाढ़ की स्थिति को देखा। उन्होंने बाढ़ चौकी प्राथमिक कन्या विद्यालय, नगवाँ तथा गोयनका संस्कृत महाविद्यालय, भदैनी का निरीक्षण कर मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जज गेस्ट हाउस घाट (सामने घाट) पुनर्विकास कार्य के निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 110 मीटर लंबाई वाले घाट के पुनर्विकास, दो गजीबो, एक पालकी, दो अदद चेजिंग रूम, हाई मास्ट लाइट का कार्य पूर्ण हो चुका है। ब्लॉक टॉयलेट, स्टोन पिचिंग, रैम्प और हार्टिकल्चर का कार्य प्रगति पर है। इस पर जिलाधिकारी ने अधूरे पड़े निर्माण कार्य को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए निर्धारित मानक और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं, दूसरी तरफ निर्माणाधीन घाट के बारे में भी जिलाधिकारी ने यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने फ्लिपर गेट के बायीं तरफ के दोनों ओर दस मीटर में मिट्टी की कटान रोकने और गेट की सुरक्षा के लिए स्टोन पिंचिंग के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने फ्लिपर गेट के दूसरे तरफ डम्प पड़े कूड़े को हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / दिलीप शुक्ला

Most Popular

To Top