
फतेहपुर, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार को हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में जिला प्रशासन ने पीड़ित परिजनों की सभी मांगें स्वीकार करते हुए शासन के पास भेजी हैं। जिलाधिकारी रवींद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा, साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।
जिला प्रशासन ने मामले की विवेचना विशेष जांच टीम (एसआईटी) से कराने पर भी सहमति जताई है। इसके अलावा मुकदमे की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराई जाएगी, ताकि दोषियों को जल्द सजा मिल सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत धारा 14ए के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजा गया है।
गौरतलब है कि कल जघन्य हत्याकांड हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में हुआ था। पुलिस व जिला प्रशासन ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाते हुए उनकी सभी मांगों पर त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
